मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा सेकेण्ड्री औचक निरीक्षण

0
117

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। तनवीर रिज़वी सदस्य, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा आज जनपद में उ0प्र0 मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल की कक्षाओं की परीक्षा, 05 परीक्षा केन्द्र क्रमशः-1-दारूल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम मुबारकपुर आजमगढ़, 2-मदरसा बाबुल इल्म निस्वां मुबारकपुर, आजमगढ़, 3-मदरसा मदरसतुल आलिया शेख रज्जब अली बम्हौर आजमगढ़, 4-मदरसा अरबिया अनवारूल उलूम जीयनपुर आजमगढ़, 5-मदरसा जामिया अरबिया तनवीरूल उलूम नौशहरा जीयनपुर आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया।
साथ ही उक्त परीक्षा हेतु मदरसा इस्लाामिया जमीअतुल कुरैश जालन्धरी आजमगढ़ को उत्तर-पुस्तिकाओं का संकलन केन्द्र बनाया गया है, जिसका भी निरीक्षण सदस्य महोदय द्वारा किया गया। बोर्ड के सदस्य तनवीर रिज़वी द्वारा निरीक्षण के दौरान मदरसा बोर्ड की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित पायी गयी एवं परीक्षार्थियों को केन्द्रों द्वारा उपलब्ध करायी गयी बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं पर एवं बने संकलन केन्द्र पर संतुष्टि व्यक्त किया गया।
निरीक्षण के दौरान अरमान अहमद पूर्व सदस्य मदरसा बोर्ड के साथ-साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं वर्तमान सदस्य सचल दल, मनोज कुमार राय वक्फ निरीक्षक, इरशाद अहमद आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here