बिलग्राम, हरदोई उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर के स्थानांतरण के बाद नवनियुक्त एसडीएम नाने राम ने बिलग्राम उपजिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया।
एसडीएम नाने राम ने कहा कि उनका पहला फोकस लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र निपटाने पर होगा। उन्होंने विशेष रूप से गरीबों की ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया। साथ ही, ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्ज़े हटाने और गरीबों को उनका हक दिलाने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, न्यायालय में लंबित मुकदमों को वकीलों की सहायता से शीघ्र निपटाने की दिशा में भी पहल की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में अधिवक्ताओं से चर्चा हो चुकी है और उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
नाने राम के इन ठोस कदमों से बिलग्राम के निवासियों को उम्मीद है कि प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और गरीबों व पीड़ितों को न्याय मिलेगा।