महाविद्यालय के दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
महोबा । वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन अवसर पर बालक वर्ग में सबसे अधिक प्रतियोगिताएं जीतने पर सत्यम सिंह और बालिका वर्ग में रिया ने अधिक प्रतियोगिताएं जीत कर चैम्पियन बनी। दूसरे दिन चेस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें पुरुष वर्ग की चेस प्रतियोगिता में आलोक कुमार ने प्रथम नवीन कुमार प्रजापति ने द्वितीय अवधेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की चेस प्रतियोगिता में योगिता सिंह ने प्रथम सुभा सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग की बेडमिंटन प्रतियोगिता में आलोक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अविनाश यादव द्वितीय स्थान और सुमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की बेडमिंटन प्रतियोगिता में योगिता सिंह ने प्रथम, हिमांशी वर्मा ने द्वितीय तथा खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ओवरऑल चैंपियनशिप छात्र वर्ग में सत्यम सिंह तथा छात्रा वर्ग में रिया ने जीती। समापन समारोह में सभी विजई प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने विजई प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा कहा कि छात्र.छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ.साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़कर के हिस्सा लेना चाहिए इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में वर्ष पर्यंत खेलकूद गतिविधियां संचालित होती रहती हैं तथा महाविद्यालय से अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद के लिए टीम भेजी जाती है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रामकृत अरुण, डॉ संतोष पांडेय, डॉ डीके खरे, डॉ सोवित गुप्ता, डॉ शक्ति सक्सेना, डॉ अनवर आलम, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ मधुबाला सरोजिनी, शैलेश कुमार तिवारी, डॉ अनुराग सिंह, डॉ राम बिहारी पांडे सहित छात्र.छात्राएं मौजूद रहे।