अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर(Saharanpur)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा परिवार योग दिवस मनायेगा, जिसमें जनपद से लगभग 50 हजार स्वयं सेवक सम्मिलित होंगे और संघ के शारीरिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन होगा। सभी परिवार अपने-अपने घर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के माघ्यम से जुड़कर सहभागिता करेंगे अनेक योग शिक्षक भी कार्यक्रम में रहेंगे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र शारीरिक प्रमुख नरेश विकल ने बताया 21 जून विश्व योग दिवस के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक सरसंघचालक केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्यतिथि भी है। डॉ. हेडगेवार 21 जून 1940 को हिन्दू समाज का विराट संगठन हमारी पुरातन संस्कति के संरक्षण, संवर्धन दायित्व के साथ हम सबको सौंप कर गए है। योग भी हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का हिस्सा है, अपने अनेक ऋषि मुनि संतो के द्वारा लिखित ध्यान, योग चिकित्सा का साहित्य हमंे उपलब्ध है, एक हजार वषो के संघर्ष काल में हमने योग को भुला दिया है। योग प्रचार के अनेक प्रयास पिछले कुछ वर्षो से समाज द्वारा किये जा रहे है। इस आधुनिक जीवन में आध्यात्मिक एवं शारीरिक स्वास्थ व वर्तमान महामारी संक्रमण से मुक्ति के लिए हमारे दैनिक दिनचर्या में योग सम्मलित होना आवश्यक है इसलिए संघ देशभर में योग कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। विभाग शरीरिक प्रमुख संदीप खुराना ने कहा जनपद सहारनपुर में इस निमित बेहट, देवबंद जिले सहित महानगर के सभी 34 खंड नगर, बस्ती मण्डल, गांव में 50-50 संख्या के लगभग 300 समूहों के माध्यम से 13 हजार परिवारों के 50 हजार परिवार सदस्यों की संख्या अपने घर से योग के वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़ेंगे, जिसके लिए 300 से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक तैयार किये जा चुके है। इन लिंक से जुड़कर योग शिक्षक के निर्देशों से योग अभ्यास व संगठन मंत्र, गणगीत बौद्धिक के साथ परिवार योग कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का समाज के सभी लोगो से आह्वान किया कि अपनी शक्ति समर्थ समय की उपलब्धता अनुसार शारीरिक एवं मानसिक उन्नति के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें।