रोहित शर्मा का T20 संन्यास: ‘मैंने सोचा नहीं था, लेकिन… मजबूरी में फैसला लिया’

0
200

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मैच बिना हारे फाइनल पर कब्‍जा जमाया। भारतीय टीम ने लगातार 8 मैच जीते जबकि एक मैच बारिश के कारण नहीं हुआ। भारत को चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास का एलान किया।

भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Retirement) ने इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया। रोहित से पहले विराट कोहली ने टी20 से रिटायरमेंट का फैसला लेकर हर किसी को चौंकाया। इसके बाद ‘हिटमैन’ भी पीछे नहीं रहे।

उन्होंने भी जीत की खुशी के बाद टी20 को अलविदा कहा। 37 साल के रोहित ने बढ़ती उम्र को लेते हुए ये फैसला लिया। इसकी हर कोई उम्मीद कर रहा है, लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए भारतीय कप्तान ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे हर कोई हैरान हो गया है।

Rohit Sharma ने T20 से संन्यास लेने के बाद दिया ये बयान

दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास का एलान किया। इन दोनों के रिटायरमेंट को क्रिकेट के एक युग का भी अंत बताया जा रहा है। जब रोहित से उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर सवाल पूछा तो ‘हिटमैन’ ने कहा कि जब भी आपको मन से लगे कि अब इसका सही समय आ गया है तो मैं वो करता हूं। इतना आगे और पीछे का मैं सोचता नहीं हूं कि मैं ये वर्ल्ड कप या वो वर्ल्ड कप नहीं खेलूंगा। मैंने ये सोचा नहीं था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन वक्त ऐसा आ गया है कि मुझे ये फैसला लेना पड़ा। वर्ल्ड कप जीतना और गुड बाय कहने से अच्छा कुछ नहीं।

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने टी20I करियर का अंत 4231 रनों के साथ किया। वह फिलहाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली 4188 रन के साथ मौजूद हैं।

“#WATCH | On his retirement from T20 International Cricket, Indian skipper Rohit Sharma says, ” Whenever I feel inside what is right, I try and do that, that has been my nature when I captained the team as well. What I feel inside is what I want to do. I don’t think a lot about…

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here