Friday, August 1, 2025
spot_img
HomeMarqueeछात्रों की सुविधा हेतु आरओ वाटर कूलर प्लांट का हुआ शुभारंभ

छात्रों की सुविधा हेतु आरओ वाटर कूलर प्लांट का हुआ शुभारंभ

विद्यालय के प्रबंधक कुंवर आनंद सिंह, ईओ सचिन कुमार पटेल व चेयरमैन प्रतिनिधि अतिक़ुर रहमान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत डुमरियागंज द्वारा बुधवार को पीपुल्स इंटर कालेज परिसर में छात्रों की सुविधा हेतु आरओ वाटर कूलर प्लांट का शुभारंभ किया गया।

आरओ वाटर कूलर प्लांट का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक कुंवर आनंद सिंह, ईओ सचिन कुमार पटेल व चेयरमैन प्रतिनिधि अतिक़ुर रहमान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

ईओ व चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि यह वाटर कूलर प्लांट छात्रों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराएगा, जिससे गर्मी के मौसम में उन्हें काफी राहत मिलेगी। प्रबंधक कुंवर आनंद सिंह ने नगर पंचायत प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों व उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया कि विद्यालय में छात्रहित में इस तरह की अन्य सुविधाएं आगे भी बढ़ाई जाएंगी।

वही विद्यालय के सभी छात्र भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं विद्यार्थियों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य शिव कुमार पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, अमरनाथ उर्फ सोनू सिंह, सौरभ पाल सिंह, शिवेंद्र सिंह, रिंकू, राहुल सिंह, संग्राम सिंह आदि सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular