लखनऊ वायज एजुकेयर फाउंडेशन द्वारा आरआई सी ट्रांसफार्मेशन प्रोग्राम कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना कल्बे आबिद मेमोरियल स्कूल ने जीत हासिल कर नाम रौशन किया।
यह कार्यक्रम नैशनल लेवल पर आयोजित किया गया। जिसमें पूरे देश से स्कूलों ने हिस्सा लिया। लेह , लद्दाख, कारगिल, बनारस, कश्मीर, बाराबंकी, लखनऊ जैसे शहरों से स्कूलों ने हिस्सा लिया। इस कॉम्पटीशन के लिए तीस स्कूलों का चयन किया गया और उनके बीच कॉम्पटीशन रखा गया। जिसमें सेमीफाइनल के लिए 11 स्कूल चयनित हुए। जिनकी ट्रेनिंग और टेस्ट हैदराबाद में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट द्वारा कराया गया। सात दिन की ट्रेनिंग के बाद स्कूलों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। जिसके लिए शिक्षा क्षेत्र से महिरीन मौजूद थे। कल्बे आबिद मेमोरियल स्कूल को विजयी घोषित किया गया।
यह संस्था मुम्बई स्थित ऐसी संस्था है जो ऐसे स्कूलों का चयन करती है जिसमें फीस कम होती है और सुविधाओं का अभाव होता है। जहां स्कूल के लिए बजट कम होने के कारण सारी सुविधाएं दे पाना ग़रीब बच्चों को संभव नहीं होता।
ऐसे में संस्था इन स्कूलों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश करती है जैसे एडवांस टीचर ट्रेनिंग, बच्चों के लिए अलग-अलग लेवल पर कंपटीशन की तैयारी करवाना, माइंडसेट बिल्ड करना, भविष्य में आने वाली नौकरियों के लिए तैयारी करवाना और स्कूल की मदद करना । इसके अलावा संस्था द्वारा सिलेबस, स्टाफ और बजट में भी सही राय देना और सही तरीके से मदद करना उसके कार्यों में शामिल है।
Also read