अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज (Prayagraj) : रोटरी सत्र 1 जुलाई से 30 जून तक चलता है, रोटरी इलाहाबाद इलीट का सत्र 2020 का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड आ गया। कोविड महामारी के बाद भी रोटेरियन का हौसला कम नही हुआ और सदस्यों ने पूरे वर्ष बढ़चढ़कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। अध्यक्ष संजय तलवार के अनुसार पूरे वर्ष में क्लब ने कौन कौन से सामाजिक कार्य किये जिसका ब्यौरा डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष करुणेश कुमार श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जैसे दो बार ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 25 यूनिट से ज्यादा लोगो ने रक्तदान दिया। नैनी सेंट्रल जेल में व अन्य कई स्थानों पर मेडिकल कैम्प का आयोजन। मेधावी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप। टीचर्स डे पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र देना और उनका सम्मान करना। कई स्थानों पर वृक्षारोपण। कोविड महामारी के रोकथाम और बचाव के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन। साइबर क्राइम, योगा, ध्यान, मेडिटेशन आदि कई कार्यशाला वर्चुअल और आम सभा द्वारा सम्पन्न हुई। ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के अंतर्गत लेप्रोसी मिशन नैनी को अनुदान स्वरूप दी गई रोटरी मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ और अंत में 11 जरूरतमंद लड़कियों को साइकिल प्रदान की गई। इन सभी गतिविधियों में सचिव नितिन चोपड़ा के साथ सभी पदाधिकारियों ने और सदस्यों ने सहयोग किया।