तृतीय पुण्य तिथि पर याद किए गए स्व. डॉ हीरालाल कुशवाहा

0
126

अवधनामा संवाददाता

पुण्य तिथि पर विजयपुर खाखर में गरीबों में वितरण किया गया कंबल

मथौली बाजार, कुशीनगर। विधान सभा कुशीनगर के ग्राम पंचायत विजयपुर खाखर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व. डॉ हीरालाल कुशवाहा के तृतीय पुण्य तिथि पर डॉ हीरालाल सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा असहाय व गरीबों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि स्व. कुशवाहा एक स्वतंत्रता सेनानी थे, इन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन बिता दिया। ऐसे महान पुरुष के पुण्यतिथि पर गरीबों में कंबल वितरण करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के पुनीत कार्य से एक ओर पुण्य आत्मा को शांति मिलती है, वहीं दूसरी ओर वृद्धों का आशीर्वाद मिलता है। पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय हीरालाल बचपन से ही संघर्षशील एवं मिलनसार थे। वे समाज के हरेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं, जो समाज के लिए जीता है उसी को हमेशा याद रखा जाता है। रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड ने कहा कि किसानो एवं गरीबों के हित के लिए दिग्गज मजदूर नेता स्व. हीरालाल हमेशा याद आयेंगे। इस अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क न्यूरोथेरेपी कैंप में लगभग 400 मरीज का निशुल्क इलाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक अजय कुमार कुशवाहा एवं ट्रस्टी राजेंद्र कुशवाहा की ओर से सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष रामकली देवी ने किया। इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव पारस नाथ कुशवाहा, राजेंद्र नाथ कुशवाहा, रामविलास यादव, विजय दीक्षित, हरीश पांडेय, विजय सैनी, लोकतंत्र रक्षक सेनानी दीनानाथ यादव, शंभू राव, अमरनाथ मद्धेशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here