… लो भाई आ गया अज़ीम का रिश्ता

0
158

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. आपने सोशल मीडिया पर वो वीडियो देखा जिसमें बहुत कम हाईट का अज़ीम लोगों से अपनी शादी की गुहार लगाता घूम रहा है. अज़ीम लोगों को बताता है कि क्योंकि उसकी हाईट दो फिट तीन इंच है इसलिए कोई उसे अपनी लड़की देने को तैयार नहीं है जबकि उसकी उम्र 26 साल हो गई है.

उस अज़ीम की मुराद बहुत जल्द पूरी होने वाली है. गाज़ियाबाद के साहिबाबाद इलाके में रहने वाली रेहाना का रिश्ता आ गया है. रेहाना भी ढाई फिट की है और उसकी उम्र भी 25 साल हो गई है. घर वालों को उसके लिए भी कोई लड़का नहीं मिल रहा था. लड़की के घर वालों ने वीडियो देखा तो रिश्ता भेज दिया. अज़ीम के वालिद ने बात आगे बढ़ाने के लिए लड़की का फोटो माँगा है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के बाद पंजाब में भी कोरोना की नई गाइडलाइंस, इन जिलों में कर्फ्यू

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सरकार आई तो असम में नहीं लागू होगा नागरिकता संशोधन क़ानून

यह भी पढ़ें : पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला

रात 10 से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक

रेहाना के पिता इकबाल ने अपनी बेटी का रिश्ता किसी के ज़रिये अज़ीम के शामली स्थित घर में भेजा है. रेहाना घर का सारा काम जानती है. उसने सिलाई का कोर्स भी किया है. अज़ीम के घर वालों ने रेहाना का रिश्ता लाने वाले हारून से कहा है कि वह रेहाना की तस्वीर भेजें. उसे देखने के बाद बातचीत आगे बढ़ेगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here