Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhपूर्वांचल एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर वसूली बंद की जाए

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पर वसूली बंद की जाए

 

अवधनामा संवाददाता

 

आजमगढ़। मोहम्मद नजम शमीम अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सरकार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बिना मानक पूर्ण हुए टोल टैक्स जनता से वसूल किए जाने का कड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया स उन्होंने कहा कि लगभग 340 किलोमीटर दूरी का एक्सप्रे -वे जिस पर ना ही कोई पेट्रोल पंप है ना ही कम्युनिटी सेंटर और ना ही शौचालय और ना ही कोई मेडिकल सुविधा केंद्र छुट्टा जानवरों की रोक के लिए फेसिंग का कार्य भी नहीं पूर्ण है स लिंक रोड का कार्य चल रहा है स ऐसी स्थिति में टोल वसूलना बिल्कुल गलत है स हम सरकार से मांग करते हैं जब तक मानक अनुरूप कार्य पूर्ण ना हो जाए टोल वसूलने का कार्य बंद होना चाहिएस भाजपा सरकार जनता को सिर्फ लूटने का कार्य कर रही हैस जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी स अगर टोल वसूलना बंद नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने के बाध्य होंगे क्योंकि सरे आम जनता को लूटता नहीं देख सकते जब से भाजपा सरकार देश और प्रदेश में स्थापित हुई है सिर्फ जनता को निचोड़ने का कार्य कर रही है नजम शमीम ने कहा कि बिना मानक पूर्ण किए टोल वसूलना सरकारी गुंडा टैक्स है मैं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि मुंह से ईमानदार बनने के बजाय अपने कर्तव्य में ईमानदारी दिखाइए और जब तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य मानक अनुरूप पूर्ण नहीं होता तब तक टोल वसूली बंद की जाएस संदीप कपूर प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग ने कहा कि जनता द्वारा भाजपा को दिया जाने वाला अंधा प्यार भाजपा पचा नहीं पा रही है और निरंतर जनता को सिर्फ लूटने का कार्य कर रही है स जिस दिन जनता की आंख खुली जितने भी भाजपाई सूरमा हैं सब साफ हो जाएंगे स अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष मिर्जा बरकतुल्लाह बेग ने कहा कि भाजपा जनता की आंख से जबरन आंसू निकलवा रही है स अल्लाह ईश्वर भगवान भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा स प्रदर्शन के दौरान टोल के आसपास के ग्रामीण भी आये और उन्होंने बताया कि अभी उनकी जमीनों का मुआवजा भी सरकार द्वारा नहीं दिया गया है स हम कांग्रेसजन आजमगढ़ जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जिन ग्रामीणों का मुआवजा अभी नहीं दिया गया है स उन्हें तत्काल दिया जाए वरना हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे सकार्यक्रम में प्रमुख रूप से मसूद अंसारी-उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी ,डॉ.आदित्य सिंह-महासचिव शहर कांग्रेस कमेटी, रियाजुल हसन-सचिव शहर कांग्रेस कमेटी,मोहम्मद कासिम,आलमगीर,अब्दुल्ला,जावेद खान, मोहम्मद ताहिर, आतिफ शेख, नाजिम,मोहम्मद सालीम,मोहम्मद अबसार ,मुशीर खान, विजय यादव ,मोइन शेख, राजीव राय, संदीप सिंह,पंकज गौतम, अजय गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular