लखीमपुर खीरी। -दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड गोला कस्बे में टूटने वाला है। यह रिकॉर्ड है सबसे लंबे वक्त तक मुशायरा और कवि सम्मेलन के आयोजन का। इससे पहले दादरी में 102 घंटे तक कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड कायम हुआ था। उसे तोड़ने के लिए 2 अप्रैल से गोला में काव्य रसधार बहेगी। इस अनोखे कार्यक्रम में 310 कवि और शायर काव्य पाठ करेंगे।
02 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चलने वाले कवि सम्मेलन व मुशायरे में विश्व रिकॉर्ड टूटेगा लॉन्गेस्ट मैराथन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा की आयोजन मुशायरे के लिए साहित्यकार संपर्क यात्रा 35 दिन तक चलाई गई। इसमें लखनऊ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बंडा, हरदोई आदि जिलों की यात्रा की गई और साहित्यकारों से सम्पर्क किया गया। लगातार 121 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम 2 अप्रैल से 7 अप्रैल 2021 तक गोला गोकरण नाथ छोटी काशी के शहनाई गेस्ट हाउस में होना है। इस कार्यक्रम में पूरे देश से कवि, कवियित्री व शायर सहभागिता करेंगे जिसमें कई नामचीन नाम भी शामिल है। 7260 मिनट से अधिक चलने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक रचनाकर को अधिकतम 20 मिनट प्राप्त होंगे। पूरे कार्यक्रम का प्रसारण “छोटी काशी” ऐप के माध्यम से भी किया जायेगा, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड भी किया जा सकता है