यमुनानगर: दस साल की लड़की से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला अधेड़ काबू

0
103

आरोपी पड़ोस का रहने वाला

सढ़ौरा मे दस साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया।गुस्साए लोगों ने थाने के सामने सड़क पर घंटों जाम लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। 60 साल के आरोपी चांदी राम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस कोर्ट में बच्ची के बयान करवाएगी और आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गुरुवार की रात को सढ़ौरा के मौहल्ला रामदासिया में दस साल की लडकी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया। लोगों ने इसको लेकर थाने के सामने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक रमेश गुलिया ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने जाम खोला। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

लडकी के पड़ोस में रहने वाले चांदीराम (60) पर आरोप है कि वह लडकी को बहफुसला कर पशुओं के बाड़े में ले गया था। लडकी के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था और लड़की की मेडिकल जांच भी कराई गई। शुक्रवार काे लड़की को कोर्ट में पेश कर उसके बयान कराएंगे और आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here