अम्बेडकरनगर: मोटी तनख्वाह का लालच दिखा कर ट्रैवेल्स एजेंट बहराइच के रमेश कुमार यादव को सऊदी ले गया था लेकिन सऊदी पहुंचने के बाद तनख्वाह तो दूर की बात बल्कि वापसी का भी सभी रास्ता बंद करा दिया गया था जिसके बाद रियल लाइफ के बजरंगी भाई जान के सहयोग से आज रमेश की वतन वापसी हो सकी है।
मूल रूप से टाण्डा तहसील के रुद्रपुर भगाही गाँव निवासी सैय्यद आबिद हुसैन को रियल लाइफ का बजरंगी भाईजान यूं ही नहीं कहा जाता है। विदेशों में फंसे दर्जनों लोगों को अपने वतन वापस लाने में सफलता प्राप्त कर चुके श्री आबिद को आज फिर बड़ी सफलता मिली है। बहराइच निवासी रमेश कुमार यादव को मोटी सैलरी का लालच दिखा कर सऊदी भेजा गया था लेकिन वहां उसे बंधक बना कर सिर्फ काम करवाया जाता था जिससे रमेश व उसके परिजन काफी परेशान थे। नसीम अहमद जलालपुरी की सूचना पर सैय्यद आबिद हुसैन ने रमेश की वतन वापसी की प्रक्रिया शुरू किया और आज रमेश सकुशल अपने वतन वापस लौटा तो परिजनों की आंखों से आंसू छलक उठा। रमेश व उसके परिजनों ने जहाँ रियल लाइफ के बजरंगी भाईजान का आभार प्रकट किया है वहीं आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान ने विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर व भारत रियाद राजदूत डॉक्टर औसाफ़ सईद व भारत सऊदी एम्बेसी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Also read