Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeराज्य सभा सदस्य कांता ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

राज्य सभा सदस्य कांता ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Raja Sabha member Kanta inspected the district hospital

अवधनामा संवाददाता

कोविड मरीजों का हाल जाना उचित उपचार के दिये निर्देष

सहारनपुर। (Saharanpur) भाजपा की राज्य सभा सदस्य कांता कर्दम ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित रोगियों का हाल जाना और जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। आज राज्य सभा सदस्य कांता कर्दम जिला चिकित्सालय पहुंची और वहां कोविड 19 सहित अन्य रोगियों का हाल जाना और कहा कि वह आज जिला चिकित्सालय में संक्रमित रोगियांे का हाल जानने पहुंची है। उन्होंने कहा कि महामारी को देखते हुए जिले के आला अधिकारियों को पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह इस महामारी में जनता के साथ है और रोगियों की हर संभव मदद की जा रही है। वैश्विक महामारी मे गरीब, मजदूरों का ध्यान रखा जा रहा है, जिससे कि कोई भी व्यक्ति अपने आपको असुरक्षित व असहाय महसूस न करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास करते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में जंग लडी जा रही है और जनसहयोग के माध्यम से पूरा देश कोरोना को हराने में कामयाब होगा। इसके अलावा विश्वकर्मा धीमान कल्याण महासभा ने आज डाॅ.केपी धीमान, प्रकाश चंद धीमान, प्रवेश धीमान के नेतृत्व में राज्य सभा सदस्य कांता कर्दम से भेंट की और विश्वकर्मा चैक पर कोरोना महामारी से बचाव को लगभग 1 हजार मास्क का वितरण किया। उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए मास्क का होना जरूरी है, जिससे कि आमजन का जीवन बचाया जा सकें। संस्था आगे भी इसी प्रकार मास्क, सेनेटाइजर व भोजन का वितरण का कार्य करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular