रेलवे विभाग के ऑफिसर पर अपने वर्करों के साथ शोषण का आरोप

0
87
पुनीत कुमार शुक्ल
ब्यूरो रिपोर्ट अवधनामा सुल्तानपुर
●निर्धारित समय से ज्यादा करवाते है काम,ड्यूटी पर कार्यरत मजदूरों ने मीडिया के सामने किया अपना दर्द बयां
कूरेभार/सुल्तानपुर। पांच सिंतबर को एसएसई/पीवे/2 सुल्तानपुर के अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के साथ बहुत ही शोषण उनके मेट और सीनियर अधिकारियों द्वारा किया गया।रेलवे में रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले कर्मचारी( ट्रैकमेंटेंनर) कर्मचारियों के साथ अन्याय किया गया और उनके सीनियर अधिकारी द्वारा बिना मैन्युअल के रात 8:0 बजे तक काम करवाया गया। जिससे सभी कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। एफ सेक्शन में स्टेशन कूरेभार और गेट नंबर 27  के बीच गिट्टी भरने का व गिरी हुई गिट्टी साइड करने का काम चल रहा था वैसे तो एक आदमी का 40 स्लीपर  काम करने का इन्होंने मैन्युअल दिया है लेकिन काम 100 स्लीपर बांटा गया था।जो कि एक कर्मचारी नही कर सकता फिर भी सभी ने मिलकर काम करने की कोशिश की परंतु काम नहीं हो सका। जिस कारण सीनियर सेक्शन इंजीनिअर  काम न  होने पर चार्जशीट देने और अपसेन्ट करने की बात कही गई।और रात तक काम करने को कहा गया।और वही बगल में ठेकेदार के लेबर द्वारा 14 आदमी में 400  स्लीपर कार्य किया गया।और तो और कोई भी जिम्मेदार वहाँ मौजूद नही था।वहां पर3 गैंग काम कर रही थी मेट सिर्फ एक ही था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here