नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मैदान में अपनी कप्तानी के बीच ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली की कप्तानी उठ रहे सवाल का शानदार जवाब दिया है।
अपने जवाब में उपकप्तान रहाणे ने कहा कि विराट कोहली हमेशा उनकी टीम के कप्तान रहेंगे और वे जरूरत पड़ने पर ही टीम की कप्तानी करके खुश हैं।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में भारत ने ऐतिहासिक शानदार जीत हासिल की। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई बड़े खिलाड़ियों ने यह बात शुरू कर दी कि विराट की जगह अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी दे देनी चाहिए।
इस बारे में रहाणे से पूछा गया कि इंग्लैंड दौरे पर उप-कप्तानी करते वक्त आपके लिए क्या चीज अलग होंगी तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए कुछ भी अलग नहीं होगा। विराट हमेशा टीम के कप्तान थे, और रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उपकप्तान हूं। विराट की अनुपस्थिति में मेरे काम भारतीय टीम की कामयाबी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था।
अजिंक्य रहाणे से जब यह पूछा गया कि कप्तान विराट कोहली के साथ उनका संबंध कैसा रहा है तो उन्होंने जवाब दिया – ‘विराट के साथ मेरा ताल मेल हमेशा ही अच्छा रहा है। हम दोनों ने मिलकर भारत के लिए देश – विदेश में कई यादगार पारियां खेली हैं। वह हमेशा मेरी बल्लेबाजी की तारीफ भी करते रहते हैं। हमने हमेशा एक – दूसरे के खेल का सम्मान किया है।’
अजिंक्या रहाणे ने आगे कहा कि कोहली हमेशा मेरे फैसलों पर भरोसा करते हैं, खासकर जब स्पिन गेंदबाज बॉलिंग कर रहा हो। कोहली काफी चतुर कप्तान हैं और वे मेरा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं विराट की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगए।
रहाणे की कप्तानी में भारत ने अबतक पांच मैच खेले हैं, जिनमें से चार में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से शुरू हो रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्नई में होंगे जबकि आखिरी दो मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे।