प्रत्येक बच्चे का गुणवत्तायुक्त करायें स्वास्थ्य परीक्षणः डीएम

0
78

अवधनामा संवाददाता

बारबीएसके की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर0बी0एस0के0) के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर0बी0एस0के0) के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने की समीक्षा करते हुए आर0बी0एस0के0 टीम के सदस्यों को निर्देश दिये कि प्रत्येक बच्चे का गुणवत्तायुक्त रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा कमजोर व गम्भीर रूप से बीमार बच्चों को चिन्हित करते हुए, उन्हें चिकित्सीय इलाज हेतु सम्बन्धित अस्पतालों में भेजा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीमों के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य जांच के कार्य में किसी प्रकार की कमी एवं शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत टीम के सदस्यों से बच्चों की विभिन्न बीमारियों के स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि यदि किसी प्रकार के उपकरण एवं मशीन की आवश्यकता हो तो तत्काल अवगत करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु टीमें जब भी भ्र्रमण पर जायें तो सम्बन्धित ग्राम प्रधान तथा सम्बन्धित विद्यालय एवं आंगनबाडी केन्द्र्र के अधिकारीध्अध्यापक को अवश्य सूचित करते हुए उनका सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य जांचध्परीक्षण के दौरान जो बीमार व जिनके शरीर में किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण मिलते हैं, उन सभी शत्-प्रतिशत बच्चों को चिन्हित करते हुए चिकित्सीय इलाज हेतु जिला अस्पतालध्मेडिकल काॅलेज एवं अन्य उच्च स्तरीय चिकित्सीय अस्पतालों में रिफर कर उनका इलाज कराया जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खण्ड बिसण्डा में स्वास्थ्य परीक्षण के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में कमी पाये जाने पर टीम के द्वारा सभी विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास खण्ड तिन्दवारी एवं बबेरू में बीमार एवं कमजोर चिन्हित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु उच्च स्तरीय चिकित्सीय अस्पतालों में रिफर करने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 16 टीमें गठित हैं, जिनमें 02 चिकित्सक, 02 पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भ्रमण कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की नियमित समीक्षा करते हुए इसमें और बेहतर कार्य करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन आंगनबाडी केन्द्रों एवं विद्यालयों के बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गयी है, उनके स्वास्थ्य जांच का कार्ड भी बनाया जाए, जिससे कि बीमार एवं कुपोषित बच्चों का समय-समय पर इलाज की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी हो सके। उन्होंने गरीब व्यक्तियों के बच्चों एवं अति गम्भीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को स्वास्थ्य जांच में ग्रसित पाये जाने पर उनके इलाज हेतु आयुष्मान गोल्डन कार्ड को भी बनावाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी डाॅ0 आर एन प्रसाद सहित चिकित्सक, ए एन एम एवं स्वास्थ्य टीम कें पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here