किसान आंदोलन विवाद के बीच ट्विटर इंडिया (Twitter India) की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल ने छोड़ा पद

0
113

 

ट्विटर इंडिया Twitter India की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (भारत और साउथ एशिया) महिमा कौल (Mahima Kaul) ने अपने पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया है। लेकिन महिमा कौल (Mahima Kaul)  इस साल के मार्च अंत तक ट्वीटर का कामकाज संभालती रहेंगी। वो पिछले 5 साल से ट्वीटर इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर (Public Policy Doctor) के पद पर काबिज हैं। लेकिन अब कौल (Mahima Kaul) ने निजी कारणों से इस्तीफा (Resign) दे दिया है। माइक्रो ब्लॉगिंग (Micro Blogging) कंपनी Twitter ने रविवार को महिमा कौल (Mahima Kaul) के पद छोडने की जानकारी दी है।

किसान आंदोलन (Farmer Protest) विवाद के बीच दिया इस्तीफा

हालांकि महिमा कौल (Mahima Kaul) का इस्तीफा (Resgnation) ऐसे वक्त में आया है, जब किसान आंदोलन (Farmer Protest) के ट्वीट और उससे जुड़ा विवाद सामने आ रहा है। बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार (Central Govt) ने किसान आंदोलन (farmer Protest) के दौरान हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों के ट्वीट हैंडल (Twwet Handle) को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। लेकिन सरकार की बिना सलाह के टवीटर की तरफ से उपद्रवी किसानों के ट्वीटर हैंडल को अनब्लॉक (Unblock) कर दिया गया था, जिसके चलते केंद्र सरकार (Central Govt) और ट्वीटर इंडिया के बीच विवाद बढ़ा था। साथ ही Twitter को पिछले काफी माह से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर जब Twitter की तरफ से पिछले साल नवंबर 2020 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ट्विटर हैंडल कुछ वक्त के लिए ब्लॉक (Block) कर दिया था। इसके बाद जनवरी 2021 की संसदीय समिति की बैठक में Twitter के अधिकारियों से पूछा गया था कि आखिर किस वजह से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ट्वीटर हैंडल को ब्लॉक किया गया था। महिमा कौल (Mahima Kaul) के इस्तीफे का ऐलान ऐसे वक्त किया गया है, जब ट्वीटर (Twitter) पर भारत में कुछ इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भारत का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी ने भारत के आंतरिक मामलों में ट्वीट करके किसान आंदोलन को भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से वेस्टर्न इंटरेस्टेड ग्रुप के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है, जो सोशल मीडिया गलत हैशटैग और कमेंट कर रहे हैं, जो पूरी तरह से हकीकत से परे हैं। सरकार ने Twitter को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर ट्विटर (  Twitter)  सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में आपत्तिजनक हैशटैग के साथ ट्ववीट करने को ब्लॉक (Block) करने का निर्देशित किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here