Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurसमावेशी व सतत भविष्य निर्माण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

समावेशी व सतत भविष्य निर्माण को लेकर कार्यक्रम आयोजित

विश्व दिव्यांग दिवास के अवसर पर समावेशी एवं सतत भविष्य निर्माण हेतु कार्य शाळा संपन्न हुई आज एच. बी. एम् अस्पताल में एक्स्सेबिलिटी इनिशेटिव प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समावेशी एवं सतत भविष्य निर्माण हेतु दिव्यांग जन नेतृत्व शमता को बढाने हेतु विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया गया ! जिसमे सभी अतिथियों का स्वागत व उपस्थित सभी दिव्यांग अतिथि महिला पुरुष और बच्चों का स्वागत प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री प्रदीप मसीह जी के द्वारा किया गया ! जिसमे मुख्य अतिथि श्री. शुभान्शु सोनकर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी ने दिव्यांग दिवस कि महत्वता को वा उसकी उपयोगिता को बताया और उस पर प्रकाश डाला ! इसी क्रम में श्री अमित ब्लूम फील्ड जी ने एच बी एम् अस्पताल में उपस्थित सेवाओं के बारे में बताया और उपलब्ध सेवाओं पर विस्तार से चर्चा कि ! तत्पश्चात हरेन्द्र रिछारिया परियोजना प्रबंधक द्वारा सोसाइटी फॉर प्रगति भारत द्वारा सम्पूर्ण जिले में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जैसे- एच.आई. वी. एड्स जागरुकता , बाल विवाह एवं महिला शक्तिकरण पर प्रकाश डाला !
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( who) के डोक्टर एजिलरासन ने टी. बी. बिमारी के संक्रमित मरीजों और टी.बी. कि रोकथाम के बारे में चर्चा की ! साईं ज्योति संस्था से श्रीवास्तव जी ने दिव्यांग जनों कि जानकारी करना वा उनको संस्था के द्वारा सहयोग प्रदान करना वा उनको सहयोग करना ! इसी क्रम में गूँज संस्था के द्वारा जो दिव्यांग जनों को उपकरण सहयोग दिए गए हैं वा आगे के लिए और भी सहयोग वा स्वस्थ्य सेवाओं का लाभ वा ग्रामों में विकास के कार्य में टीम गूँज के प्रबंधक श्री सुशील कुमार यादव ने सहयोग करने पर बल दिया !
इस विश्व दिव्यांग दिवास के अवसर पर समावेशी एवं सतत भविष्य निर्माण हेतु कार्य शाळा में श्री प्रदीप जी एक्स्सेबिलिटी इनिशेटिव प्रोजेक्ट ऑफिसर ने कहा कि आगे को भी अपने जखोरा ब्लोक के 15 ग्रामों में से 12 ग्रामों के आये हुये दिव्यंगों को सरकारी स्कीमों और योजनाओं से जोड़ेंगे और उनको और योजनाओं द्वारा लाभ प्रदान कराएँगे ! इस कार्य क्रम में उपस्थित दिव्यंगों कि सोसाइटी फॉर प्रगति भारत ने एच. आई. वी. एड्स कि संस्था ने निशुल्क जांच कि और विभिन्न ग्रामों आये दिव्यंगों को संस्था कि और से पुरस्कृत किया ! और इस अवसर पर आये हुये सभी लोगो के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया !
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular