Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना प्राथमिकता : जिलाधिकारी

जनपद में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना प्राथमिकता : जिलाधिकारी

अवधनामा संवाददाता

पोलिंग बूथों पर दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं हेतु व्हीलचेयर व वॉलेन्टियर्स की होगी व्यवस्था
मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
क्रिटिकल व वल्नरेवल बूथों पर होगी कड़ी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा
अधिकतम मतदान कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर मतदाताओं को जागरुक करने के निर्देश
मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता, रैलियों व बुलावा टोलियां के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करें

ललितपुर। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श विद्यालय कम्पोजिट नगर क्षेत्र, जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पिसनारी, उ.प्र.वि. सिलगन, उ.प्र.वि. सिवनीखुर्द में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील बने रहकर निगरानी करें, क्रिटिकल एवं वल्नरेवल बूथों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि मतदान में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदेय स्थलों सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, किसी भी मतदाता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, इस हेतु सभी बूथों पर पूर्व से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। प्रकाश एवं वैकल्पिक ऊर्जा हेतु जनरेटर, उचित साफ-सफाई, पीने का पानी, रैम्प, शौचालय, बेरीकेटिंग, छाया हेतु टेंट व्यवस्था, कुर्सियां एवं मेजों की व्यवस्था, कूलर, पंखा आदि की व्यवस्थाएं करायी जायें। दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं हेतु व्हीलचेयर व वॉलेन्टियर्स की व्यवस्था की जाए। पुलिस अधिकारी मतदान के दौरान अराजक तत्वों पर बारीक नजर बनाये रखें, जिससे कोई घटना घटित न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोगो को आगामी 20 मई 2024 को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के हेतु प्रत्येक स्तर पर मतदाताओं को जागरूक किया जाए। 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु समस्त विभाग अपनी अपनी कार्ययोजना बना लें। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विविध आयोजन जैसे-रंगोली, चित्र कला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, साइकिल रैली, दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। निरीक्षण के उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफीसर चन्द्रभूषण प्रताप, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जोनल मजिस्ट्रेट नैयर आलम, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट कमल किशोर कमल, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर-जखौरा, एसडीओ विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular