Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurप्रेस क्लब ललितपुर का चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपन्न

प्रेस क्लब ललितपुर का चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपन्न

अवधनामा संवाददाता

सप्पू बबेले लगातार चौथी बार बने अध्यक्ष एवं अमित सोनी महामंत्री निर्वाचित
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर विजय जैन कल्लू व कोषाध्यक्ष पर अमर प्रताप सिंह पाली निर्वाचित
(अजय श्रीवास्तव)

ललितपुर। प्रेस क्लब रजि. के बहुचर्चित निर्वाचन में पत्रकारों ने एक बार फिर से राजीव बबेले सप्पू पर अपना भरोसा जताकर विजयी बनाया है। वहीं महामंत्री पद पर मतदाताओं ने बदलाव करते हुये अब अमित सोनी को कमान सौंपी हैं। तो वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विजय जैन कल्लू ने अपनी सीट फिर से सुरक्षित की। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर बदलाव हुआ है। इस पद पर अमर प्रताप सिंह पाली ने निकटतम वोटों से जीत दर्ज करते हुये परचम लहराया है। निर्वाचन उपरांत आये परिणामों से पत्रकारों में खुशी की लहर देखी गयी। वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को परखने के लिए क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय व सदर चौकी इंचार्ज अंकित कौशिक पत्रकार भवन पहुंचे।
गौरतलब है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रेस क्लब रजि. के बहुचर्चित हो चले द्विवार्षिक चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुये। सुबह निर्धारित समय 10 बजे से मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी। निर्वाचन अधिकारी पं.सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, पवन संज्ञा, अजित जैन भारती के अलावा सहायक चुनाव अधिकारियों में मोहम्मद नसीम, जयेश बादल के साथ अजय प्रताप सिंह तोमर शामिल हुये। निर्धारित समय से शुरू हुयी मतदान प्रक्रिया शुरुआत से काफी धीमी गति से चली। बताया गया कि अपराह्न 12 बजे तक आधे से भी कम वोट पड़े थे। अपराह्न 1 बजे से मतदान प्रक्रिया ने गति पकड़ी और निर्धारित समय 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुयी। मतदान के दौरान कुल 158 पत्रकार साथियों ने अपने-अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान उपरान्त चुनाव अधिकारियों ने मतगणना की तैयारी शुरू की। अपराह्न 3.30 बजे से शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया के दौरान प्रेस क्लब रजि. के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के लिए राजीव बबेले सप्पू को सर्वाधिक 150 मत प्राप्त हुये, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बृजेश तिवारी को महज 8 मत पाकर ही संतोष करना पड़ा। प्रेस क्लब रजि. के सबसे चर्चित महामंत्री पद रहा। इस पद को प्राप्त करने के लिए चुनाव मैदान में प्रबल दावेदारों में निवर्तमान महामंत्री अंतिम जैन पारौल, पूर्व महामंत्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया के अलावा इलैक्ट्रॉनिक चैनल के प्रतिनिधि अमित सोनी, शुभम पस्तोर खड़ेरा और माधव राजा शामिल रहे। गहमागहमी के बीच शुरू हुयी मतगणना के दौरान सर्वाधिक 59 मत पाकर अमित सोनी महामंत्री पद पर विजयी रहे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान महामंत्री अंतिम कुमार जैन पारौल रहे। अंतिम जैन को कुल 55 मत प्राप्त हुये। इसके अलावा शुभम पस्तोर खड़ेरा को 24, पूर्व महामंत्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया को 16 व माधव राजा को महज 3 मतों पर ही संतोष करना पड़ा, जबकि एक वोट इनबेलेड घोषित किया गया। इस प्रकार अमित सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंतिम कुमार जैन से महज 4 वोटों से जीत दर्ज की। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजय जैन कल्लू दूसरी बार विजयी घोषित किये गये। विजय जैन कल्लू को 113 मत प्राप्त हुये, जबकि इनके प्रतिद्वंदी नासिर मीडिया को 29, निवर्तमान कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार को 15 मत प्राप्त हुये। जबकि एक मत इनबेलेड घोषित किया गया। इस प्रकार विजय जैन कल्लू अपने प्रतिद्वंदी नासिर मीडिया से 84 मतों से विजयी घोषित किये गये। कोषाध्यक्ष पद के लिए अमर प्रताप सिंह पाली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निहाल सेन पटना को 12 मतों से पराजित कर कोषाध्यक्ष पद पर विजयी हासिल की। कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में आये अमर प्रताप सिंह पाली को कुल 59 मत, निहाल सेन पटना को 47 मत, राहुल साहू खिरिया को 31 मत और अनूप नांगल एड. को 21 मत प्राप्त हुये। मतगणना उपरान्त चुनाव अधिकारियों व सहायक चुनाव अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से घोषित किये गये परिणामों को लेकर पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रत्येक पत्रकार अपने नेता के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लालायित नजर आया। वहीं दूसरी ओर पराजित हुये प्रत्याशियों ने भी हृदय की विशालता दिखाते हुये विजयी प्रत्याशियों को मुक्त कंठ से बधाईयां दीं। इस मौके पर संरक्षक मण्डल के अलावा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने भी संबोधित करते हुये अपनी खुशी का इजहार किया। जीत के उपरान्त सभी विजयी प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में सिद्ध क्षेत्र की तुवन मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त शिरोमणि श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन कर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular