Sunday, May 12, 2024
spot_img
HomeMarqueeग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की...

ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की तैयारी : ◆उत्तर प्रदेश टीचर्स गेम्स एसोसिएशन का सराहनीय पहल◆

◆ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को निखारने में लगा संघ◆
प्रयागराज: खेल एवं स्वास्थ्य के लिए कार्य करने वाली संस्था “टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन,उ.प्र.” अब ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई प्रतिभाओं को तलाश कर खिलाड़ियों को खेल एवं प्रशिक्षण की मुख्य धारा में जोड़ने की योजना बना रही है। अब ग्रामीण/कस्बे/मुहल्ले के हर आयु वर्ग के खिलाड़ियों की कबड्ड़ी,खो-खो,एथलेटिक्स, वालीबाल,फुटबॉल,हॉकी,बैडमिंटन आदि खेलों का ब्लाक स्तर से नेशनल स्तर तक प्रतियोगिता एवं ट्रायल्स के माध्यम से खिलाड़ियों को चिन्हित करने का कार्य किया जाएगा। उत्तर प्रदेश टीचर्स गेम्स एसोसिएशन की सदस्य व वॉलीबाल प्रदेश प्रभारी(महिला वर्ग) मोनिका (एटा जनपद) ने बताया कि ऐसे तमाम बच्चे हैं जो स्कूल गेम्स या यूनिवर्सिटी गेम्स से दूर है और उन्हें अवसर नही मिल पा रहा अपनी क्षमताओं के प्रदर्शन का,लेकिन स्थानीय स्तर पर होने वाली प्राइजमनी या मेमोरियल प्रतियोगिताओं में वे प्रतिभाग व प्रदर्शन करते हैं। स्थानीय स्तर पर होने वाली ये प्रतियोगिताएं उसी स्तर तक खिलाड़ियों को खेलने का अवसर उपलब्ध करा पाती हैं न कि जीतने पर अगले स्तर में प्रतिभाग का अवसर दिया जाता था। लेकिन अब टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश के सभी ब्लाकों में विकास खण्ड स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतियोगिता/ट्रायल्स करा के उन्हें जिला,मण्डल,स्टेट व नेशनल स्तर पर प्रतिभाग का अवसर उपलब्ध कराएगा। साथ ही चयनित प्रतिभावान बच्चों के प्रशिक्षण हेतु विभिन्न स्टेडियम्स,स्पोर्ट्स हॉस्टल्स व खेलो इंडिया ओपन ट्रायल्स में प्रतिभाग के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। इसके लिए प्रदेश भर के सभी खेलों की स्थानीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं को संगठित कर उनसे निकलने वाले खिलाड़ियों को अगले स्तर पर प्रतिभाग की रणनीति तैयार की जा रही है। इससे पहले एसोसिएशन के पदाधिकारी ग्रामीण बच्चों को आर्मी,पुलिस बल आदि विभागों में जाने हेतु प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। जिससे उन्हें इस योजना से राज्य व नेशनल स्तर पर प्रतिभाग के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular