प्रीमियम मेन्‍सवियर ब्रांड ‘किंगडम ऑफ व्‍हाइट’ ने दी लखनऊ में दस्‍तक

0
273

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ। किंगडम ऑफ व्‍हाइट प्रीमियम मेन्‍सवेयर ब्रांड की श्रृंखला में एक अग्रणी ब्रांड है, जो ‘फॉर द लव ऑफ व्‍हाइट’ की सरल किन्‍तु गहन संकल्‍पना पर आधारित है। ब्रांड अपने इसी सफर को आगे बढ़ाते हुए अब नवाबों के शहर लखनऊ में अपने पैर मजबूती से जमाने के लिए तैयार है। संस्‍कृति और विरासत की समृद्धि के लिए लोकप्रिय शहर, लखनऊ ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए एक आदर्श स्‍थान है।
लखनऊ के लुलु मॉल की पहली मंजिल पर स्थित, स्‍टोर में ब्रांड का नवीनतम कलेक्‍शन है, जो वैश्विक स्‍तर पर संस्‍कृति से प्रेरित है। इस स्‍टोर में ब्रांड ने ऐसे प्रिंट और डिजाइन को प्रदर्शित किया है, जो सरहदों से परे हैं, जो कई तरह की कहानियां अपने में समाये हैं। ऐसे डिजाइन जिन्‍हें एक ही रंग में बुना जा सकता है- और वो रंग है, सफेद। ब्रीज़ी रिसॉर्ट वियर से लेकर परिष्‍कृत क्‍लासिक स्‍टाइल और शानदार लिनेन से लेकर कूल कॉटन तक, प्रत्‍येक डिजाइन एक कहानी सुनाता है, जो बेहतरीन सफेद परिधान को विशेषरूप से बनाने और फैशन की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देने के लिए ब्रांड के जुनून को कैप्‍चर करता है।
स्‍टोर के लॉन्‍च पर बोलते हुए, किंगडम ऑफ व्‍हाइट की टीम ने कहा, “ हम लखनऊ में लोगों के बीच अपने लिए एक खास जगह बनाने के लिए उत्‍साहित हैं। लखनऊ में सफेद कपड़ों के प्रति ऐसा आकर्षण है, जो किसी अन्‍य शहर में देखने को नहीं मिलता। सफेद और क्‍लासिक्‍स के लिए अपने अटूट प्‍यार के साथ खड़े एक फैशन ब्रांड के तौर पर किंगडम ऑफ व्‍हाइट को नवाबों के शहर में एक सच्‍चा साथी मिला है। लुलु मॉल में हमारे नए स्‍टोर के साथ, हम सफेद रंग में शानदार, प्रीमियम-ग्रेड परिधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं – एक ऐसा रंग, जो इस शहर की तरह, हमेशा अपनी अपील को बरकरार रखता है और हमेशा स्‍टाइल में ‘इन’ रहता है।”
लखनऊ के लिए खासतौर से तैयार किए गए नए स्‍टोर पर ₹749 की शुरुआती कीमत से लेकर ₹3499 तक की कीमत वाला कलेक्‍शन उपलब्‍ध कराया गया है। किंगडम ऑफ व्‍हाइट का एक स्‍टोर बेंगलुरु में भी है। इसके अलावा ऑनलाइन माध्‍यम से पूरे भारत में परिधानों को उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here