- निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में 63 महिलाओं का हुआ चेकअप
अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। (Azamgarh) रमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क कैम्प का आयोजन शुक्रवार को नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक चला जिसमे 63 महिलाओं को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित किया गया।
रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा खुशबू सिंह ने कहा कि वर्तमान में मौसम तेजी से बदल रहा है, ऐसे में गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तकता के साथ एहतियात बरतें। रमा परिवार सभी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अन्य महिलाओं से अपील किया कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाये ताकि जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक डा अमित सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूर्वांचल के लोगो तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। लम्बे समय समय से प्रत्येक माह के 9 तिथि में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे हजारों लोग अब तक लाभांवित हो चुके है।
इसके अलावा हास्पिटल के व्यवस्थापक अविनाश सिंह ने बताया कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के मरीज चिकित्सकीय सेवाओं के लिए अस्पताल में अपना पंजीकरण कराकर प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक सेवाओं का लाभ उठा सकते है। श्री सिंह ने बताया कि रमा हास्पिटल आगामी दिनों में हाईटेक स्तर की सुविधाओं को बढ़ाकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ा मुकाम हासिल करेगा। इस अवसर पर व्यवस्थापक अविनाश सिंह, श्रीकांत, नागेन्द्र मौर्य, संगीता, सहित आदि स्टाफ मौजूद रहे।