हज़रत मखदूम अशरफ जहांगीर सरकार की कुल शरीफ की मेहफिल में की दुआएं

0
280

अवधनामा संवाददाता

इटावा। हज़रत मखदूम अशरफ जहांगीर समनानी सरकार की कुल शरीफ की मेहफिल शहर में रौनक आशरफी इटावी के आवास पर रात्रि को सम्पन्न हुई।जिसमें अकीदतमंदों ने कुल शरीफ की नज़र के बाद देश में अमनो-अमान,खुशहाली व सलामती के वास्ते दुआयें मांगी और अंत में सभी ने लंगर चखा।उस्ताद शायर सय्यद हाशिम नाईम ने अपने सुंदर अंदाज़ में कलाम पेश किया।इसके अलावा नदीम अहमद एडवोकेट,हाफिज कैफ रज़ा,हादी हसन,अमीन मंसूरी,रौनक आशरफी इटावी ने भी मेहफिल में अपने-अपने अंदाज़ में कलाम पेश किये जिसे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खूब सराहा।कार्यक्रम में जनपद मैनपुरी से हबीबुर्रहमान,हाजी अज़ीम वारसी,हाजी राईस अहमद,अली वारिस,सूफी अलीम, आजम खान,अदनान,इमरान खलील,मो. शरिक,मो.औसाफ,मास्टर हनीफ,फरहत अली,शहजान फ़ैज़,इमरान सुहेल आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here