अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा पूजा शुक्ला को एम ए दर्शनशास्त्र परीक्षा-2022 में सर्वोच्च अंक प्राप्त होने पर-स्व डॉ वंशीधर स्वर्ण पदक, स्व लाला दीवान चन्द्र स्वर्ण पदक, स्वामी अखंडानंद परमहंस भगवती देवी स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर उ प्र की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया।पूजा ने इस उपलब्धि के साथ साथ दिसम्बर-2022 की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट उत्तीर्ण कर दर्शनशास्त्र विभाग का ही नहीं बल्कि महाविद्यालय एवं जनपद का मान बढ़ाया।विदित हो कि पूजा शुक्ला ने स्नातक विज्ञान वर्ग से करने वाबजूद दर्शन में अभिरुचि के कारण परास्नातक में दर्शनशास्त्र विषय का चुनाव कर कैरियर बनाने का मन बनाया और कड़ी मेहनत से यह सफलता प्राप्त की।पूजा दर्शनशास्त्र विषय में शोध कर शैक्षणिक क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहतीं हैं।इसीक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना NSS के पूर्व छात्र आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने दिसंबर-2022 की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एवं कनिष्ठ शोध अध्येतावृत्ति NET/JRF की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया।पूजा शुक्ला और आशुतोष श्रीवास्तव को प्राचार्य प्रो हेमन्त पाल ने महाविद्यालय बुलाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने पूजा शुक्ला और आशुतोष की इस सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके दोनों विद्यार्थी बहुत ही अनुशासित व मेहनती हैं,भविष्य में वे और कड़ी मेहनत कर नित नई सफलता प्राप्त करेंगे ऐसा विश्वास है।इस अवसर प्राचार्य प्रो हेमन्त पाल ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकगण ऐसे विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए हमेशा उनके साथ हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि वे विभिन्न क्षेत्रों मे सफलता प्राप्त करने वाले महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एक मंच पर बुलाकर जल्द ही सम्मानित करेंगे।