बांसी सिद्धार्थनगर। (Bansi Siddharthnagar) जिला अधिकारी पंचायत चुनाव के मतगणना में शामिल होने के लिए मतगणना अभिकर्ता तथा प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर जाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र या कोविड एंटीजन टेस्ट अथवा आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी।पंचायत चुनाव मतगणना में शामिल होने से पूर्व कोरोना जांच क़े लिऐ पीएचसी बांसी में बृहस्पतिवार को प्रत्याशियों व अभिकर्ताओ की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। भीड़ को नियंत्रित कराने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा । जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव मतगणना में शामिल होने के लिए कोरोना जांच निगेटिव रिपोर्ट लाने का निर्देश जारी किया है । इस लिए कोरोना जांच कराने के लिए भारी संख्या में प्रत्याशी व मतगणना अभिकर्ता पीएचसी पर पहुंच गये । पीएचसी प्रभारी डा. आर के सिंह ने बताया कि भीड़ को नियन्त्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
प्रमाण पत्र लेने में जुट रही भीड़ बुलानी पड़ी पुलिस
अवधनामा संवाददाता
Also read