पंचायत चुनाव प्रथम चरण के मतदान हेतु पुलिस बल झाँसी रवाना

0
92

Police force left for Jhansi for the first phase of panchayat elections

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के प्रथम चरण में झांसी जनपद में होने वाले चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सोमवार को पुलिस बल को रवाना किया गया। रवानगी के पहले पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस बल में शामिल बल प्रभारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखना मुख्य उद्देश्य है। शासन की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभायें। रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण जनपद झांसी में 15 अप्रैल 2021 को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु लगे पुलिस बल के बस प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोविड-19 के पालन करने/कराने हेतु विस्तृत जानकारी दिशा निर्देश दिए गये। इस ब्रीफिंग में अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here