पुलिस ने कराया मृत युवक का दाह संस्कार

0
83

Police cremated dead man

 

अवधनामा संवाददाता

हम आपके साथ साथ: इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा

इटवा सिद्धार्थनगर। (Itva Sidhdharthnagar) थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के ग्राम मल्हवार से सूचना मिली कि चन्द्र शेखर उर्फ मटरू पुत्र श्री शीतला प्रसाद चतुर्वेदी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मल्हवार  जो विगत कई दिनों से बीमार चल रहा था, जो शुक्रवार की रात 9.00 बजे के आस-पास मृत्यु हो गई , शव मौके पर पड़ा है । कोरोना के डर से गांव का कोई भी व्यक्ति शव को दाह संस्कार एंव कन्धा देने को तैयार नहीं है । इस सूचना को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज को अवगत कराते हुये रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मय पुलिस टीम उ0नि0 अजय कुमार सिंह यादव, उ0नि0 अख्तर, उ0नि0  राजेश कुमार शुक्ला, हे0का0 हरिप्रसाद शर्मा, हे0का0 लक्ष्मी सिंह, का0 पप्पू गुप्ता, का0 गजानन्द पाण्डेय, का0 पवन कुमार यादव, का0 सुनील कुमार, का0 धर्मवीर यादव के साथ गांव में पहुंचकर देखा गया कि पूरा गांव खाली है। कोई भी शव के पास जाने को तैयार नहीं है। ऐसी स्थिति पर त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा तत्काल धार्मिक रीति से समस्त धार्मिक प्रक्रिया पूरा कराकर शव को कन्धा देकर गांव के बाहर लाया गया तथा शव का अन्तिम दाह संस्कार कराया गया। इस पुलिसिया व्यवहार क़ी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here