अवधनामा संवाददाता
मवई-अयोध्या। अदालत में पेशी पर न जाने वाले चार महिलाओ समेत 12 को पटरंगा पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
बताते चले अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।इन वारंटियों की तलाश में जुटे पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने पुलिस की 4 अलग अलग टीम के साथ मंगलवार को गांवो में दविश दिया।पटरंगा एसओ ओम प्रकाश ने बताया अभियान के क्रम चारों टीम द्वारा सात गांवो में छापेमारी की गई।छापामार कार्यवाही के दौरान ग्राम सीवन निवासी इस्तियाक ,राजितराम, सियाराम आशाराम निवासीगण सरैठा,श्यामलाल लोधी निवासी ग्राम सुलतानपुर,पत्नी सिरताज निवासी रानीमऊ,बैजनाथ निवासी जैनाबाद,सकीना निवासी दिवाली,गुलाबा निवासी ग्राम राममऊ कान्ती निवासी शहबाजचक,अशोक कुमार निवासी मथुरा का पुरवा,बिन्ध्याराम निवासी मोहनलाल का पुरवा डिलवल थाना पटरंगा को उनके घर से हिरासत में लिया गया।इन्होंने बताया कि सभी अभियुक्त मुकदमा पेशी दौरान काफी दिनों से न्यायालय में हाज़िर नहीं हो रहे थे।जिनके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।सभी वारंटियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।