Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeनशीली दवा के साथ पुलिस व एसएसबी ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नशीली दवा के साथ पुलिस व एसएसबी ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार

लोटन सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा के सटे धरमौली नहर पुल के पास एक ब्यक्ति के पास से शुक्रवार को  देर शाम को भारी मात्रा में नशीली गोली बरामद हुवा है। आरोपित का नाम नीरज सिंह  पुत्र अनिल सिंह ग्राम खड़खोडा थाना- बृजमनगंज जिला महराजगंज का निवासी है।यस यस बी व पुलिस मैं साथियों के साथ गस्त पर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि लोटन बाजार के तरफ से एक ब्यक्ति नेपाल में अवैध  रूप से नशे की गोली सप्लाई करने जा रहा है। संग्यान में लेते हुए फौरन हरिवंशपुर चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह व यस यस बी के जवानों ने नेपाल जाने वाले रास्ते पर नाका बन्दी कर  पकड़ लिया। पकड़े गये ब्यक्ति नीरज से पूछताछ करने लगे तो गत्ते पर लिखे जाने के हिसाब से कहने लगा कि यह नशे की गोली नही है। पुलिस द्वारा दबाव बनाने के बाद कबूल किया कि हां यह स्पासमो प्राक्सी दवा है। पुलिस ने मौके से से स्पासमो प्राक्सी  टी एम की 15840 गोलियां बरामद की। बरामद होने के बाद पुलिस ने धारा स्वापक औषधि मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा लिख कर न्यायालय भेज दिया। मौके पर चौकी हरिवंशपुर अनिरूद्ध सिंह उप निरीक्षक दिवाकर यादव, शैलेन्द्र यादव यस यस बी के जवान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular