Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रतापगढ़ में आदमखोर भेड़िया के पहुंचने की आहट पर पुलिस प्रशासन सक्रिय

प्रतापगढ़ में आदमखोर भेड़िया के पहुंचने की आहट पर पुलिस प्रशासन सक्रिय

प्रतापगढ में आदमखोर भेड़िया के पहुंचने की आहट मिलते ही हड़कम्प मच गया है। मंगलवार को भोर में नगर कोतवाली क्षेत्र के गोपालापुर में दरवाजे पर बंधी बकरियों पर आदमखोर भेड़ियों के हमले में एक बकरी की मौत होने की भी पुष्टि हुई है।

सीओ सिटी शिवकुमार वैश्य ने वीडियो संदेश जारी कर घटना की पुष्टि किया है। उन्होंने बताया कि गोपालापुर में हुई घटना की जानकारी डायल 108 पर मंगलवार सुबह पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो वहां ग्रामीणों द्वारा दरवाजे पर बंधी बकरियों पर भेड़ियों के झुंड द्वारा हमला किये जाने की जानकारी दी गयी।

सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। इस मामले में जो भी अपडेट होगा लोगों को उससे अवगत कराया जायेगा। प्रतापगढ़ करीब दो दशक पहले भेड़ियों के आतंक की चपेट में रह चुका है। यहां एक बार फिर आदमखोर भेड़िया के आहट की खबर के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular