Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeMarqueeआधी पानी में टूटे पोल सैकड़ो गांव अंधेरे में

आधी पानी में टूटे पोल सैकड़ो गांव अंधेरे में

अवधनामा संवाददाता

 जिला मुख्यालय स्थित सैकड़ो गांव में छाया रहा अंधेरा

 24 घंटे से सैकड़ो गांव के विद्युत आपूर्ति ठप पानी के लिए तड़पते रहे लोग

सोनभद्र/ ब्यूरो। मंगलवार देर शाम अचानक मौसम में परिवर्तन होते ही आदि पानी वह बवंडर के साथ हुई बरसात विद्युत व्यवस्था चरमराई जिला मुख्यालय स्थित सैकड़ो गांव अंधेरे में 24 घंटे बाद तक नहीं बाहर हो पाई विद्युत व्यवस्था अपनी गर्मी उमड़ से तड़पते रहे ग्रामीण व्रहवासी उधर हुई तेज बरसात खेतों में पड़ी गेहूं सरसों जव व साग सब्जी की फसल को लेकर चिंतित हुए किसान।
वही
सोनभद विचार मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने सरकार तथा जिला प्रशासन से किसानों के नुकसान की समीक्षा करके मुआवजा देने की मांग किया है। गिरीश पाण्डेय ने बताया कि कल के
तेज आंधी, तुफान तथा ओलावृष्टि ने सोनभद्र के किसानों की कमर तोड़कर रख दिया है। विशेषकर घोरावल क्षेत्र में किसानों का बड़ा नुक्सान सामने आ रहा है। ग्राम सभा पनौली, बिसरेखी, कनेटी, हिनौती, शिवद्वार, भैरवां जैसे दर्जनों गांवों में खलिहानों में रखा गेहूं का डांठ तेज हवा में उड़कर चला गया। जो खेतों में खड़ी फसल थी ओलावृष्टि तथा बरसात से समाप्त हो चुकी है। यदि आपदा के समय में सरकार की तरफ से प्रभावित किसानों को मदद नहीं मिली तो किसान टूट जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular