Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurप्लाईवूड फैक्ट्री मे लगी आग

प्लाईवूड फैक्ट्री मे लगी आग

Plywood factory caught fireअवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Khiri-)  महमदपुर रसूलपुर रोड पर स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में आग लग गई। बाद लगी आग पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने काबू पाया। लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।खीरी कस्बे से रसूलपुर महमदपुर मार्ग पर स्थित जागृति प्लाईवुड फैक्टरी में आधी रात को लकड़ी सुखाने वाले हीटर प्लांट में अचानक आग लग गई। लपटों को देखकर काम कर रहे मजदूरों ने फोन करके बिजली की आपूर्ति कटवाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर मौके पहुंचीं पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गनीमत रही कि जब आग लगी तो प्लांट के दरवाजे बंद थे, जिससे आग फैलने से पहले ही आसपास की लकड़ियों को हटा दिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इधर, आग लगने का कारण न तो फैक्टरी मालिक ही बता सके और न ही फायर ब्रिगेड कर्मी। अग्निशमन विभाग के अधिकारी मुक़ीम उल हक ने बताया कि फैक्टरी में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मी तुरंत ही फैक्टरी पहुंच गए थे। फैक्टरी के हीटर प्लांट में आग लगी थी। कुल पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अब तक आग लगने का कारण पता नही लग पाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular