आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज में वृहद स्तर पर हुआ वृक्षारोपण

0
69

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेनुकूट हिंडाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में बुधवार को विद्यालय के इको क्लब के तत्वावधान में भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिण्डाल्को मानव संसाधन विभाग की सहायक उपाध्यक्ष व विद्यालय की प्रबंधक वनिता वासनिक एवं विशिष्ट अतिथि कर्मचारी सम्बन्ध प्रमुख परनीत सिंह, जनसंपर्क विभाग के प्रमुख यशवंत कुमार का विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल एवं उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इको क्लब प्रभारी सोमा जोशी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा से सभी को परिचित कराया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप- प्रधानाचार्य, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा 50 से अधिक सागौन, शीशम, आँवला, जामुन, नीम, अर्जुन आदि के पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वनिता वासनिक ने जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कारकों के विषय में जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्र- छात्राओं को सदैव पेड़-पौधे लगाते रहने का संकल्प लेने को कहा। वहीं श्री परनीत ने कहा कि पेड़- पौधे ही हमारी असली विरासत हैं और इनका संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और इनके संरक्षण की भी समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
इको क्लब द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का शिक्षिका मीरा जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब सदस्य एच0 एन0 सिंह, भारती झा व जितेन्द्र कुमार सिंह के साथ-साथ शिक्षिका पूनम वार्ष्णेय, सत्येन्द्र सिंह, प्रिय रंजन सिंह, कार्यालय सदस्य श्याम नारायण चौबे, विपिन पाण्डेय, नवीन कुमार, विवेक  शुक्ला, प्रकाश, रूपक, उमेश आदि विद्यालय परिवार के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here