Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeFoodपिज़्ज़ा हट का बैस्टसैलर“मैल्ट्स” भारत में लॉन्च हुआ

पिज़्ज़ा हट का बैस्टसैलर“मैल्ट्स” भारत में लॉन्च हुआ

 

नई दिल्ली : भारत के सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद पिज़्ज़ा ब्रांड ने अपने बैस्टसैलर ’मैल्ट्स’ को अब भारत में लॉन्च किया है, इसके साथ ही भारतीय बाजार में इस ब्रांड ने एक नई श्रेणी में कदम रख दिया है। तेज रफ्तार ज़िंदगी जीने वालों के लिए मैल्ट्स उचित पेशकश है, इसे किसी भी समय कहीं भी खाया जा सकता है। पिज़्ज़ा हट इंडियन सबकॉन्टिनेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर मेरिल पेरेरा ने कहा, ’’मैल्ट्स एक ऐसा प्रोडक्ट है जैसा अब तक भारत में पेश नहीं किया गया है और इसके साथ हमने एकदम नई श्रेणी में कदम रखा है। ऐसा ज़ायक़ेदार प्रोडक्ट पेश करते हुए हम बेहद रोमांचित हैं जो खाने में इतना सुविधाजनक है कि हमारे जो ग्राहक तेज रफ्तार ज़िन्दगी जीते हैं वे इसे किसी भी वक्त, कहीं भी खा सकते हैं। स्वादों की विविधता और आकर्षक कीमत के साथ यह मैल्ट्स बेशक पिज़्ज़ा हट प्रेमियों को चकित और खुश करेगा। हमें उनकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है।’’

क्रिस्पी, चीज़ी और लोडेड यह नया मैल्ट्स थिन एन’ क्रिस्पी क्रस्ट से बना है जो स्वादिष्ट फिलिंग और सॉस से भरपूर है, इसमें पिघला हुआ 100 प्रतिशत मॉज़रेला चीज़ शामिल है। इसे उम्दा ढंग से बेक किया गया है। मैल्ट्स दुनिया भर में सनसनी फैला चुका है और अब इसे भारतीय स्वाद के मुताबिक तैयार किया गया है, इसमें 6 स्वादिष्ट प्रकार प्रस्तुत किए गए हैं: लोडेड वैजी बीबीक्यू, लोडेड चिकन बीबीक्यू, चीज़ी चीज़, चीज़ी चीज़ चिकन, मैजिकल मखनी पनीर, और चिकन टिक्का और कीमा सुप्रीम। चाहे आप घर पर मूवी का मज़ा ले रहे हों, आप दिन भर काम में बहुत व्यस्त रहे हों या आप बस बढ़िया स्वाद का लुत्फ लेना चाहते हों तो क्रिस्पी, चीज़ी व लोडेड मैल्ट्स निश्चित तौर पर आप ही के लिए है। मैल्ट्स केवल रु. 169 की किफायती कीमत से शुरु होता है और यह पूरे भारत में 850 से ज्यादा पिज़्ज़ा हट रेस्टोरेंट्स में डाइन-इन, डिलिवरी व टेकअवे के लिए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, पिज़्ज़ा हट शानदार मैल्ट्स कॉम्बो व डील्स भी पेश करता है जैसे मैल्ट्स मील फॉर 1 और 3 कोर्स मील फॉर 2 ऑप्शंस।मैल्ट्स के साथ ही पिज़्ज़ा हट ने अपना सिग्नेचर व बहु-प्रतीक्षित थिन एन’ क्रिस्पी क्रस्ट भी प्रस्तुत किया है, जिसमें कई तरह की अनूठी टॉपिंग के कॉम्बिनेशन हैं, जो ग्राहकों को और भी ज्यादा पिज़्ज़ा क्रस्ट के विकल्प देते हैं।
अधिक जानकारी प्राप्त करने और नए मैल्ट्स आज़माने के लिए अपने करीबी पिज़्ज़ा हट रेस्टोरेंट में पहुंचें या फिर पिज़्ज़ा हट ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular