Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homekhushinagarदो दिन की होली में डबल मस्ती, रंगों से सराबोर रहे शहर...

दो दिन की होली में डबल मस्ती, रंगों से सराबोर रहे शहर से लेकर गांव

अवधनामा संवाददाता

होली खेले रघुवीरा अवध में, होली खेले रघुवीरा…पर जमकर थिरके

कुशीनगर। जिले में रंगोत्सव का त्योहार सौहार्द व आपसी भाईचारे के बीच मंगलवार को संपन्न हुआ। इस बार की होली दो दिन मनी। डबल मस्ती, रंगों से सराबोर रहे शहर से लेकर गांव तक। छिटपुट घटनाओं को छोड़ उमंग व उत्साह का त्योहार होली संपूर्ण जिले में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जगह-जगह प्रशासन का पहरा रहा। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण माहौल में होली त्योहार सम्पन्न हुआ।

बता दें कि हर वर्ष की भांति इस बार होली में डबल मस्ती से सराबोर रहा। रंगों से सराबोर हए बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग सभी टोली बनाकर होली खेलते नजर आए। एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर होली की मुबारक बाद देते दिखे। खासकर बच्चों व नौजवानों में होली को लेकर खासा उत्साह दिखा। नौजवानों की टोली द्वारा जोगीरा गाकर होली के उमंग को दुगुना कर दिया, वहीं कई जगह डीजे के साथ होली गीत पर थिरकते नजर आए युवा। परंपरा के अनुरूप लोगों ने अपने से बड़ों के पैर पर गुलाल चढ़ा आशीष लिया तो वहीं छोटों को गुलाल लगा त्योहार की मर्यादा को सार्थक बनाया। वहीं रंगों का त्योहार होली ग्रामीण इलाकों में परंपरागत तरीके से मनाई गई। इस दौरान गांवों में ढोल की थाप सुबह से लेकर देर शाम तक गूंजती रही। लोगों ने गांवों में मिट्टी से लेकर रंग व अबीर तक की होली खेली। इस दौरान करीब आधा दर्जन स्थानों पर मारपीट की भी घटनाएं हुई। लेकिन गांवों का माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना रहा।

ग्रामीण क्षेत्र में भी सौहार्द पूर्ण मनी होली

ग्रामीणों क्षेत्र में होली पर्व शांतिपूर्वक एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सभी ग्रामीण क्षेत्र में मनाया गया। रंग गुलाल और परंपराओं का निर्वहन करते सभी आयु वर्ग के लोग नजर आए। रंगों के इस पर्व का लुत्फ बच्चों एवं युवाओं में खासा जोश दिखा जो टोलियों में और झुंड में एक दूसरे को रंग लगाकर सराबोर होते रहे। परंपराओं का निर्वहन करते हुए दूसरे पहर में लोग एक-दूसरे के घरों में पहुंचकर गुलाल लगते हुए बड़ो से आशीर्वाद लिया और शुभकामनाएं दी। कहीं हुड़दंग का माहौल इस बार नहीं बन पाया।

कलेक्ट्रेट में बना था कंट्रोल रूम

कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका फोन नंबर-05564- 260590 है। कंट्रोल रूम की प्रभारी नेबुआ नौरंगिया की बीडीओ उषा पाल को नामित किया गया है। किसी भी विवाद या घटना दुर्घटना की सूचना उनके मोबाइल नंबर- 9452061141 पर भी दी जा सकती है। 108 नंबर की चार एएलएस जिला अस्पताल में खड़ी रहेंगी। किसी भी वक्त इनके टोल फ्री नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुला सकते हैं।

तैनात किए गए थे मजिस्ट्रेट

त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी तहसीलों के संपूर्ण क्षेत्र के लिए संबंधित एसडीएम को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया है। सभी नगरीय क्षेत्रों में निगरानी के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। थानावार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ये अधिकारी आठ मार्च को होली संपन्न होने के बाद ही अपना क्षेत्र छोड़ेंगे। कोई भी समस्या आने पर डीएम और एसपी को सूचना देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular