Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeगंभीर बीमारी के बाद पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ की तबीयत...

गंभीर बीमारी के बाद पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ की तबीयत बिगड़ी, दुबई के अस्पताल में हुए भर्ती

पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, पाकिस्तानी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक 75 वर्षीय मुशर्रफ को हार्ट से संबंधित दिक्कत हुई है और उनका ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ा हुआ है।

आपको बता दें कि मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं, उन पर 2007 में संविधान को स्थगित करने के एक मामले में राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं, साल 2014 में इस मामले में न्यायालय ने उन्हें आरोपी माना है।मुशर्रफ अमीलॉइडोसिस जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा है कि मुशर्रफ अमीलॉइडोसिस जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसका इलाज चल रहा है।

इसी के रिएक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, मुशर्रफ की बीमारी के बारे में पिछले साल अक्टूबर में पता चला था, जिसके इलाज के लिए उन्हें हर तीन महीने पर लंदन जाना पड़ता है,

वोह लगातार कमजोर हो रहे हैं और उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। फिलहाल अभी उनकी बीमारी को लेकर कई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular