बढ़नी सिध्दार्थनगर ।बढ़नी ब्लाक के रुमनदेई में सोमवार को आयोजित ग्राम चौपाल में मौजूद लोगों ने क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा से अपनी-अपनी समस्याओं को साझा किया।जिसके बाद उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।इस दौरान राज अग्रहरि,ओमप्रकाश चौहान,रामवृक्ष ने श्रीराम जानकी मंदिर रुमनदेई में आरओ प्लांट लगवाने की मांग किया है।कमलावती गुप्ता ने घर के सामने बिजली के पोल हटवाने की मांग किया है।संगीता, रुखसाना खातून व सावित्री ने प्रधानमंत्री आवास दिलवाने की मांग किया है। मौजूद लोगों ने एक स्वर में यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की मांग किया।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं।बढ़नी में सीएचसी निर्माण,बढ़नी व शोहरतगढ़ में बस स्टेशन, अग्निशमन केंद्र,बारात घर,खेल स्टेडियम जैसी नई से क्षेत्र में स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,पेयजल, प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाएं सभी क्षेत्रवासियों को मिले,यही कोशिश की जाती है।उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लोककल्याण कारी योजनाओं का लाभ सभी को बिना किसी भेदभाव का मिल रहा है।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डा.अब्दुल कलाम, प्रदीप कमलापुरी, मयंक शुक्ल, रामदास मौर्य, अनिल मिश्र, संतोष पासवान, पूर्व प्रधान लईब खान, छात्र नेता शाह मोहम्मद खान, बबलू खान, राजेन्द्र मौर्य, दल सिंगार प्रजापति, अयोध्या आदि मौजूद रहे।





