Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurपुल निर्माण शुरू होने से लोगों ने जताई खुशी

पुल निर्माण शुरू होने से लोगों ने जताई खुशी

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। लम्बे समय से चल रही पुल निर्माण की मांग काम शुरू होते ही पूरी होती नजर आने लगी इस पुल के निर्माण के लिए वार्ड सभासद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने खूब प्रयास किए हैं।
कस्बे के मलीकुआं चौराहे से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग में बड़ेली नाले पर पुल नहीं होने से लोगों को लगभग चार किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ती थी जिसमें समय और श्रम दोनों ही बर्बाद हो रहे थे।इतना ही नहीं उक्त रास्ते में पड़ने वाले राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को आने जाने के लिए भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता था जबकि वहीं पर स्थित अग्नि शमन केंद्र होने के चलते भी फायर ब्रिगेड को अधिक दूरी तय कर पहुंचने में अतिरिक्त समय लगता था।
जिसके चलते वार्ड सभासद शिवकुमार सोनी और मोहल्ले वालों ने लगातार अधिकारियों और सांसद, विधायक, एम.एल.सी. से पत्र व्यवहार कर समस्या से अवगत कराया जिसके बाद विधायक द्वारा मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराने के बाद पुल बनने का आश्वासन मिल गया था।उसके बाद लगभग छः महीने पहले उक्त पुल निर्माण के लिए एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये का टेंडर हुआ था लेकिन बारिश के चलते पुल निर्माण नहीं शुरू हो सका,जबकि बारिश के समाप्त होते ही बड़ेली नाले पर पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे मोहल्ले वालों ने खुशी जताई है।इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के जे.ई.नंदकिशोर स्वर्णकार ने बताया कि पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही पुल सहित सडक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular