Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurबाल विवाह मुक्त ललितपुर बनाने आगे आयी एक सैकड़ा से अधिक ग्राम...

बाल विवाह मुक्त ललितपुर बनाने आगे आयी एक सैकड़ा से अधिक ग्राम पंचायत

अवधनामा संवाददाता

कैंडल मार्च करके किया ग्रामीणों को जागरूक
ललितपुर मे होने वाला हर तीसरा विवाह, बाल विवाह है
बाल विवाह के मामले मे ललितपुर का प्रदेश मे दूसरा स्थान

ललितपुर। संस्था सोसायटी फॉर प्रगति भारत द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से एक अभिनव पहल जो बाल विवाह के खात्मे में जमीनी असर पर अहम भूमिका निभा सकती है के तहत उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 114 ग्राम पंचायतों ने अपनी पंचायत और पूरे जिले को बाल विवाह से मुक्त बनाने के लिए बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। इसके अलावा जिले के समस्त जूनियर हाई स्कूल एवं इन्टर कॉलेजो में बाल विवाह को समाप्त करने के लिए शपथ दिलायी गयी। जिले में तमाम ग्राम पंचायतों ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सभी उम्र, जाति-बिरादरी और धर्मों के स्त्री-पुरुषों को शपथ दिलाई कि वे अपने गांव में बाल विवाह जैसे कृत्य में किसी भी तरह से सहभागी नहीं बनेंगे और उनका लक्ष्य अंतत: पूरे प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाना है। साथ ही जिले के प्रत्येक गांव में बाल विवाह जैसे कृत्य को खतम करने के लिए विशाल कैन्डल मार्च निकाला गया। बाल विवाह जैसी प्रथा को खत्म करने के लिए ललितपुर जनपद के स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने शपथ ली। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने कहा कि बाल विवाह की कड़वी सच्चाई अभी भी हमें मुंह चिढ़ा रही है। छोटी उम्र में बच्चों के ब्याह की घटनाएं अभी भी आम हैं। ऐसे में इस अपराध के खिलाफ जागरूकता के प्रसार और लोगों को बाल विवाह के सामाजिक और कानूनी दुष्परिणामों से अवगत कराने की दिशा में यह जमीनी अभियान और शपथ दिलाने जैसे कदम बेहद अहम हैं। प्रदेश में बाल विवाह के मामले शून्य पर लाने के सपने को पूरा करने के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश की सभी पंचायतों को बाल विवाह मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश देने के अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी गांवों में लोगों को यह शपथ दिलाई जाए कि वे अपने गांव में कानूनी उम्र पूरी होने से पूर्व किसी बच्चे का विवाह नहीं होने देंगे। गांवों में अभी भी बड़ी संख्या में बाल विवाह के मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार की यह अधिसूचना राज्य में बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular