लम्बित विवेचनाओं का विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये करे निस्तारण:कालू सिंह

0
151

अवधानामा संवाददाता।

आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के दृष्टिगत आयोजित हुई बैठक

सदर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा सर्किल नगर का किया गया अर्दली रुम

सोनभद्र/ब्यूरो निरीक्षण किया गया । अर्दली रुम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना निस्तारण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सन्बंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव से संबंधित निरोधात्मक कार्रवाई आदि की समीक्षा, अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए । इसके साथ ही शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन एवं प्रचलित अभियानों के सम्बंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस मौके पर सर्किल नगर के सभी विवेचक/उपनिरीक्षक तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here