कोरोना के मरीजों की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया- 10 टीमों में पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल

0
118

लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सीएमओ टीम गंभीर है। इसके संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सीएमओ की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया है। सीएमओ की ओर से 10 टीमों में पैरामेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया है।

यह टीमें अलग-अलग संक्रमित पाए गए दो मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच और निगरानी करेगी। सभी कर्मचारियों को बचाव संबंधी जरुरी संसाधन देकर हिफाजत से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। इन 10 टीमों के काम और निगरानी के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ एपी सिंह नामित किया गया है। एक टीम में टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स व एक अन्य कर्मचारी यानी कुल तीन लोग शामिल हैं, जो कि अलग-अलग जगह पर संदिग्ध मरीजों की जांच करेंगे। उन मरीजों की पूरी रिपोर्ट इन टीमों को नोडल और सीएमओ कार्यालय में देनी होगी।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर्बल दवा बाजार में उतारी गई है। डालमिया कंपनी के संजय ने बताया कि यह प्रिवेंटिव कैप्सूल पॉलिहर्बल कॉम्बिनेशन है, जो कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यह व्यक्ति में प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाए रखता है। साथ ही ब्रोंकोडाईलेटर, डिकॉन्जेस्टेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और लंग डिटॉक्सीफायर के रूप में काम करता है। यह श्वसन नली और फेफड़ों के वायुमार्ग का निर्माण करने वाली मांसपेशियों की दीवारों पर काम करता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here