Monday, May 13, 2024
spot_img
HomeInternationalकोरोना वैक्सीन को आतंकियों से बचाने के लिए सेना के भरोसे पाकिस्तान

कोरोना वैक्सीन को आतंकियों से बचाने के लिए सेना के भरोसे पाकिस्तान

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पाकिस्तान पहुँच गई है लेकिन हुकूमत के सामने वैक्सीन पहुँचने की खुशी से ज्यादा इसे महफूज़ रखने की फ़िक्र हावी हो गई है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं इस वैक्सीन को आतंकी न लूट ले जाएं.

चीन ने पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन की पांच लाख डोज़ देने का वादा किया है. इसकी पहली खेप पाकिस्तान पहुँचने पर टीकाकरण की शुरुआत हो जायेगी. सरकार ने वैक्सीन को महफूज़ रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं. सरकार को इस बात का डर है कि आतंकी वैक्सीन लूटकर ले जा सकते हैं.

प्रधानमन्त्री इमरान खान ने कोरोना वैक्सीन की निगरानी के लिए सेना की तैनाती और सीसीटीवी समेत कई इंतजामात किये हैं. सरकार ने वैक्सीन को आतंकियों से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी की है. विज्ञापनों के ज़रिये सरकार लोगों को एलर्ट कर रही है. सरकार को यह डर भी सता रहा है कि इस वैक्सीन को नकली वैक्सीन से बदला भी जा सकता है.

यह भी पढ़ें : जिसे किसी ने श्री नहीं कहा अब उसे पद्मश्री कहना होगा

यह भी पढ़ें : किसान महापंचायत ने किया साफ़ कृषि क़ानून वापस न हुए तो …

यह भी पढ़ें : रिहाना के ट्वीट के बाद एक्टिव हुआ विदेश मंत्रालय

यह भी पढ़ें : यूपी की चीनी मिलों में निकली हैं नौकरियां, करें अप्लाई

सरकार ने तय किया है कि कोरोना वैक्सीन को रखने की जगह को गुप्त रखा जायेगा. पुलिस, सेना और रेंजर्स की देखरेख में इसे रखा जायेगा. वैक्सीन लगाने के लिए इसे सुरक्षा दस्ते के काफिले में लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार चीन ने पाकिस्तान के सभी राज्यों को 70-70 हज़ार टीके देने का इंतजाम किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular