Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeMarqueeरमजान का पाक महींना शुरु, बाजारों में बढ़ी खरीदारी

रमजान का पाक महींना शुरु, बाजारों में बढ़ी खरीदारी

अवधनामा संवाददाता

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। रमजान का पाक महींना चल रहा है। चारों ओर इसकी धूम देखी जा रही है. अल्लाह की इबादत में शाम से ही मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा करने के बाद खासे मशगूल दिखे। बाजार में रमजान को लेकर खूब खरीदारी शुरु हो गई है। साथ ही बाजार में विदेशी टोपियों की भी मांग बढ़ गई।
कपड़े के दुकान से लेकर किराने तक पर लोगों की खासी भीड़ नजर आ रही है। लोग घरों से निकल कर ईद की खरीदारी शुरू कर दिए हैं। बड़े बड़े मॉल से लेकर छोटी बड़ी दुकानों सहित फुटपाथ के दुकानों पर भी खूब भीड़ हो रही है। माह ए रमजान में टोपियों की मांग बढ़ जाती है। वहीं दुकानदार भी हर बार कुछ न कुछ खास लेकर आते हैं। बाजार में ढेर सारी वैराइटी की रंग बिरंगी टोपियां बिक रही हैं। लेकिन मलेशिया, इंडोनेशिया और नेपाली टोपियों का मांग खूब है। जहां बाजार में रंग बिरंगे कपड़े बिक रहे हैं, वहीं टोपियों की भी मांग खूब हैं। इस बार बाजार में रामपुरी, कुरैशी जैसी देशी टोपी के साथ विदेशी की भी मांग खूब है। इस्लामिक देश मलेशिया इंडोनेशिया की टोपियां जहां खूब बिक रही है वहीं नेपाली टोपियों का खासा मांग है। टोपी के दुकानदार सलीम और रियाज ने बताया कि इस बार नेपाली टोपियां खूब बिक रहीं हैं, जो 50 रुपये से लेकर 500 तक की हैं। वहीं इंडोनेशिया और मलेशिया के टोपी की भी खासी मांग है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular