सुंदरकांड पाठ एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन

0
172

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल आर्यमगढ़ द्वारा शनिवार की शाम को सिधारी स्थित होटल में सुंदरकांड पाठ एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुभारंभ रामदरबार चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करते हुए आरएसएस विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी, प्रान्त सेवा प्रमुख विहिप अशोक अग्रवाल एवं भाजपा नेता सिद्धार्थ राम सिंह ने किया। इस्कॉन संस्था के सियाराम प्रभु द्वारा पवनसुत हनुमान जी का दुग्धाभिषेक कराया गया। अनाड़ी ग्रुप के कलाकार राजा पांडेय और अरुण की टीम द्वारा द्वारा संगीतमय धुन पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ पर सभी रामभक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम के आयोजक सिद्धार्थ राम सिंह ने कहा कि हमारे प्रभु श्रीराम अयोध्या में अपने मंदिर में आने वाले हैं, पूरा देश राममय हो चुका है। देशवासियों को देखने का सौभाग्य मिलेगा।
विहिप गोरक्षा के प्रांत उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक राममंदिर का निमंत्रण लेकर हमारे सभी कार्यकर्ता हिन्दू समाज के बीच जाएंगे और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशभर सभी मठ मंदिर और तीर्थ स्थलों पर ऐसे ही सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के पाठ आयोजित किए जाएंगे।
विहिप के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापन व कार्यक्रम का संचालन प्रान्त सह संयोजक बजरंगदल गौरव रघुवंशी ने किया।
इस अवसर पर आरपी राय सोनू, अनामिका सिंह, संतोष गुप्ता, मनोज सिंह, शशांक तिवारी, मनोज विश्वकर्मा, अनिल सोनी, शैलेश बरनवाल, चन्दन सिंह, गुरमीत कौर, विजया श्रीवास्तव, आशीष गोयल, हरेंद्र मौर्या, अरविंद शिवजीत चौहान, दुर्गेश, विजय कुमार, अभय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here