Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeकेक काटकर मनाया गया एमआरएफ सेंटर का संचालन दिवस

केक काटकर मनाया गया एमआरएफ सेंटर का संचालन दिवस

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र  सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर पंचायत चोपन में एमआरएफ सेंटर का वर्ष 2021 में निर्माण कराया गया था। जिसके तहत यहां सर्वप्रथम घर-घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करके यहां रिसाइकिलिंग कर खाद बनाई जाती है। कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया है जो सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार जहा जहां एमआरएफ सेंटर का संचालन किया जा रहा है उसका आम नागरिकों में प्रचार प्रसार करने के लिए मैटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर का संचालन दिवस मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। शासन के निर्देशानुसार चोपन में एमआरएफ सेंटर का संचालन कर रही इको गेटवे प्रा. लिमिटेड प्रयागराज की कंपनी के प्रोजेक्ट हेड राजेंद्र अग्रहरि ने अपने कर्मचारियों के साथ केक काटकर एमआरएफ सेंटर का संचालन दिवस मनाया। इस दौरान कम्पनी के डायरेक्टर अंशुमान सिंह ने कहा कि घरों से निकलने वाले कूड़े को एमआरएफ सेंटर तक पहुंचाया जाता है तथा कर्मचारी गीले और सूखे कूड़े को अलग अलग करते है। वही गीले कूड़े का खाद बनाने में उपयोग किया जाता है। जबकि सूखे कूडे़, लोहा-लक्कड़ व रद्दी की बाजार में बिक्री की जाती है। इससे मिलने वाले धन का उपयोग नगर के विकास में सहायक होगा। इस दौरान कंप्यूटर आपरेटर पंकज चौधरी,आनंद गुप्ता, बाबूलाल,गोपाल,संजय शर्मा,तूफानी मौर्या ,श्याम सुन्दर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular