अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। लाटघाट ग्राम सभा ताहिर पुर बघावर विकास खंण्ड हरैया जनपद आजमगढ़ के ठाकुर बस्ती में विकास कार्य की खुली पोल पहली बरसात जहां उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम सभा में विकास कार्यों के लिए पैसे पानी की तरह बहा रही है तो वहीं पर गांव ही राजनीति के चक्कर में ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग केवल उन व्यक्तियों का विकास करते हैं जो उनके साथ रहते हैं ऐसा ही कुछ मामला आजमगढ़ जनपद के विकासखंड हरैया के ग्राम सभा ताहिर पुर बघावत के ठाकुर बस्ती में देखने को मिल रहा है लगभग आधा दर्जन से ऊपर के कुछ ऐसे लोग हैं जिनके घर के सामने से ना तो सही से रास्ता बनी है ना ही जल निकासी के लिए नालियां बनी है थोड़ी सी बरसात होती है तो बरसात का पानी लोगों के घर में घुस जाता है और तुझे बरसात के महीनों भर उनको कई वर्षों से इस समस्या से इस समस्या से दो चार होना पड़ता है लोग कई बार अपने गांव के प्रधान से कई वर्षों से समस्या से अवगत करा रहे हैं लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है और लोग परेशान हैं भुपेंद्र सिह हरिहर सिंह साधू यादव प्रदीप यादव कन्हैया सिंह दुर्गेश सिंह गुड्डू लालमन आदि।