बेहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर सोमवार को बु.वि. सेना विद्युत कार्यालय पर करेगी प्रदर्शन

0
366

अवधनामा संवाददाता

भीषण गर्मी में विद्युत विभाग की अकर्मण्यता के चलते जनता हो रही परेशान

ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में विद्युत विभाग की अकर्मण्यता को लेकर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया। इस मौके पर सोमवार को बु.वि.सेना कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत विभाग पर प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया गया। सेना प्रमुख ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में मामूली फाल्ट होने पर पूरी रात-रात भर बिजली गायब रहती है। बिजली न होने कारण सारी रात जनता जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं गर्मी के कारण बिलबिला उठते हैं। कहा कि फाल्ट होने और मरम्मत होने की स्थिति का पता लगाने के लिए जनता जब फोन करती है तो विद्युत विभाग के संवेदनहीन जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और परेशान नागरिक मन मसोस कर रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर से तो भरपूर बिजली जिले को मिल रही है परंतु ट्रान्सफार्मरों का उचित रखरखाव, मेन्टीनेन्स और स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली घंटो तक गायब रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्युत चैकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का जमकर शोषण किया जा रहा। विद्युत चैकिंग के नाम पर किसी के भी घर में बगैर इजाजत के नसैनी लगाकर घुस जाते हैं और महिलाओं से अभद्रता करते हैं। इसके अलावा मानवीय मूल्यों को ताक पर रखकर थोड़े से बकाया होने पर लोगों के कनेक्शन काट दिये जाते है जो कि सर्वथा अनुचित है। सेना ने विद्युत विभाग को चेतावनी दी है कि वो अपनी अकर्मण्यता से बाज आकर अपने दायित्वों का उचित प्रकार से पालन करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाद्ध हो जायेगी। धरना प्रदर्शन के दौरान राजमल बरया, कदीर खां, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, अमरसिंह बुन्देला, प्रदीप, परवेज पठान, बी.डी. चन्देल, विनोद साहू, खुशाल बरार, प्रदीप साहू, भैय्यन कुशवाहा, रवि रैकवार, पुष्पेन्द्र शर्मा, अनिल अहिरवार, नन्दराम कुशवाहा, टिंकू सोनी, अमित जैन, गौरव विश्वकर्मा, कामता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here